Regional

तेज बहाव में दो ट्रैक्टर पलटा, पानी में बह कर डूबा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।कोडरमा जिले में बीती देर रात से रुक रुक कर झमाझम बारिश से क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ गया। इधर नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमाडीह केशो नदी में जलस्तर बढ़ने से पानी का तेज बहाव आने के कारण शनिवार अहले सुबह दो ट्रैक्टर पलटी होकर पानी में बह कर डूब गया। दोनों ट्रेक्टर केशो नदी में बालू लोड करने आए थे।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेक्टर बालू लोड कर निकल हीं रहा था कि अचानक तेज पानी आ गया और दोनों ट्रेक्टर नदी के पानी में तेज बाहव के कारण पलटी होकर बह कर डूब गया।

 

वही दोनों ट्रेक्टर के चालक दोनों वाहनों को छोड़ कर भाग गए।

दोनों वाहन डोमचांच प्रखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों को स्थानीय लोगों के मदद से दोपहर में हीं निकाल लिया गया है। ज्ञात हो की एनजीटी द्वारा रोक के बावजूद क्षेत्र में बालू उठाव कार्य लगातार जारी है।

Related Posts