Crime

चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करना असामाजिक तत्वों को पड़ा महंगा, पुलिस ने पहले कूटा, फिर उठाकर ले गए सदर थाना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चतरा सदर अस्पताल चतरा में रविवार की देर शाम को इलाज करवाने के नाम पर अस्पताल पहुंचे असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। इस क्रम में इनके द्वारा न सिर्फ डयूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया गया बल्कि असंसदीय शब्दों का भी प्रयोग किया गया। घटना की सूचना सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार को दी गई। सदर थाना प्रभारी सहित अन्य जवान तुरंत मौके पर आ पहुंचे। इस दौरान भी असामाजिक तत्वों का उपद्रव जारी रहा। पूछताछ के दौरान उत्पात मचा रहे असामाजिक तत्व थाना प्रभारी से ही उलझ गए। फिर क्या था थाना प्रभारी सहित अन्य जवानों ने उक्त युवकों को न सिर्फ कूटा बल्कि उठाकर थाना भी ले गए। थाना ले जाने से पूर्व एक युवक गाड़ी से कूदकर भागने का भी प्रयास किया, परंतु थाना के जवानों ने खडेकर पकड़ लिया। घटना रविवार की शाम करीब आठ बजे की है। बताते चलें कि रात्रि ड्यूटी में डॉ आशीष कुमार थे। जो घटना के वक्त आईसीयू में एक नजात बच्चे जिसकी हालत खराब थी, उसे बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। परन्तु यहां उक्त लोग चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने पर आमादा थे।

Related Posts