Regional

आशियाना अन्नतारा में दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के मानगो के एन एच 33 स्थित आशियाना अन्नतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा पंडाल का आज विधिवत पूजा अर्चना कर सोसाईटी के लोगों ने पंडाल का भूमि पूजन किया । सोसाईटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि विगत 9 वर्षों से सोसाइटी में रहने वाले सभी 394 फ्लैट के लोग एक परिवार की तरह मां भगवती की पूजा अर्चना करते आए हैं ।

कलश स्थापना के दिन से ही सोसाइटी में नौ महिलाओं के द्वारा फलाहार में रहकर प्रथम दिन से लेकर विजयदशमी के दिन तक पूजा अर्चना किया जाता है । महा षष्टि से लेकर विजयदशमी तक सोसाईटी के रहने वाले सभी सामूहिक रूप से दोपहर और रात्री का भोजन करते हैं । महानवमी के दिन महिलाओं के द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया जाता है जिसकी तैयारी महिलाओं ने शुरू कर दी है ।

पूरे आशियाना अन्नतारा सोसाईटी में विद्युत सज्जा की जाती है । भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,विजन मण्डल,अमल मैथी,विमल किशोर सरण,रंजन कुमार सरण,ओपी मिश्रा,विकास शर्मा,पी.के भाटिया,रतन कुमार झा,रामू प्रसाद रजक,अरविंद सिंह,विजय प्रसाद रजक,उमकान्त झा,रस पठानिया,सूरज सिंह,

 

अनुराधा एमके,नलिनी गानेसन,तनुजा कुमार,निशा सिंह ,कुशुम मिश्रा,नीरू सारण ,कालिन्दी देवी,विद्या सरण,कनक,नीलम प्रसाद,शशि,सुमन प्रसाद,सुष्मिता मण्डल,रानु धारी,पूनम सिंह,गीता मैथी,ख़ुशबू सिंह ,चंचल इत्यादि मोजूद थे।

Related Posts