Politics

जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर अब तक 11% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जम्मू-कश्मीर। प्रदेश में आर्टिकल 370 के खात्मे लंबे अंतराल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं.

वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है. दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है.

13 पार्टियों में मुकाबला

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 18 सितंबर यानी आज वोटिंग हो रही है. दूसरे में 25 सितंबर और तीसरे फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इन सभी चरणों के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 13 मुख्य दलों में मुकाबला हो रहा है. क्षेत्रीय पार्टियों में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस इस चुनाव में प्रमुखता से मैदान में हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है.

जम्मू-कश्मीर में 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत सामने आ चुका है. 24 सीटों पर अब तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ है.

कहां कितनी वोटिंग

 

1. अनंतनाग- 10.26%

2. डोडा- 12.90%

3. किश्तवाड़- 14.38%

4. कुलगाम- 10.77%

5. पुलगाम- 9.18%

6. रामबन- 11.91%

7. शोपियां- 11.44%

Related Posts