Regional

आरएसएस से भाजपा में आए, भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता हरिचरण साण्डिल ने चुनाव लड़ने की घोषणा की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए लगभग सूची तैयार कर लिया है । शतरंज की बिसात पर मुहरों के बिछने की सूचना से लोगो में कौतुहलता बनी हुई है ।
सूत्रों के अनुसार इस बार जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में कांग्रेस पार्टी से भाजपा में आए पूर्व सांसद गीता कोड़ा और आर एस एस से भाजपा में आए भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता हरिचरण साण्डिल का नाम दिल्ली संसदीय बोर्ड के पास पहुंच चुके हैं।


दिलचस्प बात यह है कि किसको टिकट मिलेगा। दोनों ही नेताओं का पकड़ दिल्ली तक जरूर है। पार्टी का एक खेमा तो पूर्व सांसद गीता कोड़ा को पार्टी का टिकट नहीं देने के लिए रांची पार्टी कार्यालय तक शिकायत कर दिया किया था। माँग कर दी है कि पार्टी के अंदर से नेताओं को टिकट दिया जाए।


जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम के हरिचरण साण्डिल संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता ,वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है । इसके पहले विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय मजदूर संघ,वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संघटनों में काम कर चुके है। जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के हरिचरण साण्डिल संघ परिवार के दिग्गज नेता एवं प्रखर राष्ट्रवादी फायर ब्रांड माने जाते हैं।

Related Posts