Regional

मानगो मेन रोड़ में कचड़े का लगा अंबार। नाक बंद करके गुजर रहे राहगीर , भ्रष्टाचार गंगोत्री बन गया है मानगो नगर निगम , चलाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा — विकास सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के मानगो नगर निगम अपने मुख्य कार्य से पीछे भाग रहा है चारों ओर गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है यह कहना भाजपा नेता विकास सिंह का है विकास सिंह ने बताया कि मानगो डिमना मुख्य सड़क की स्थिति ऐसी बनी है जैसे कचरे का डंपिंग यार्ड हैं ।हर चौक चौराहे में कचरा का अंबार भरा पड़ा हुआ है भारी बदबू के कारण कचड़े के अगल-बगल से गुजरने वाले राहगीरों को अपने नाक को कपड़े या उंगली से ढक कर जाना पड़ रहा है ।

डिमना मेन रोड के बगल में रहने वाले दुकानदार एवं स्थानीय लोगों को बदबू के कारण जीना दुश्वार हो गया है । स्थानीय लोगों के बुलावे पर डिमना मुख्य सड़क के मून सिटी के समीप पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने देखा कि बच्चे विद्यालय से मुंह और नाक ढक कर जा रहे हैं स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की पांच दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है लोगों का जीना दुश्वार हो गया है मौके में पहुंचे

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर का सबसे अधिक व्यस्ततम सड़क है सभी वी वी आई पी लोगों का आवागमन इसी सड़क से होता है लेकिन फिर भी मानगो नगर निगम के आला अधिकारीगण मौन बैठे हुए है वें अपने मुख्य साफ सफाई के कार्य से विचलित होकर स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता दरबारी करने में पूरा समय व्यतीत करते हैं विकास सिंह ने कहा कि पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन गया है

सिर्फ और सिर्फ टेंडर मैनेजमेंट का कार्य नगर निगम में किया जाता है विकास सिंह ने कहा पुरे एक सप्ताह स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा पर्व त्यौहार दरवाजे में आकर खड़ा हो गए हैं लेकिन साफ सफाई की व्यवस्था शुन्य हैं ।

स्वच्छता पखवाड़ा चलाने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो पूरे क्षेत्र का कचरा को इकट्ठा करके उपायुक्त के कार्यालय के सामने डंप कर दिया जाएगा ।

Related Posts