ईमानदारी की मिसाल* *बटुआ बिरुआ को मिला खोया हुआ मोबाइल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आज महुलसाई के रहने वाले बटुआ बिरुआ, जो पेशे से टोटो चालक हैं, हाल ही में अपना मोबाइल फोन कहीं गिरा बैठे थे। काफी खोजबीन के बाद भी उन्हें उनका फोन नहीं मिल पाया। इसी बीच सृष्टि चाईबासा के कोषाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी बसंत करवा को सड़क पर एक मोबाइल मिला था।
बसंत करवा ने उस मोबाइल के असली मालिक को ढूंढने का निर्णय लिया। उन्होंने मोबाइल के जरिए बटुआ बिरुआ को खोज निकाला और उनका खोया हुआ फोन उन्हें वापस किया।
इस घटना से बसंत करवा ने न सिर्फ ईमानदारी की एक अद्भुत मिसाल पेश की, बल्कि समाज में विश्वास और सच्चाई की भावना को मजबूत किया।