Crime

जेकेएस कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही 17 वर्षीय लड़की के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी कर अपहरण करने का किया प्रयास । दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को दिया चुनौती– विकास सिंह 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के मानगो के कल्याण विहार कॉलोनी की रहने वाले सीता कुमारी (काल्पनिक नाम ) आज सुबह अपने घर से जेकेएस कॉलेज पढ़ने गई थी सुबह लगभग 9:30 बजे कॉलेज से पैदल अपने घर कल्याण बिहार लौटने लगी रास्ते में मोटरसाइकिल से तीन युवक सीता कुमारी को रोका इस बीच एक युवक मोटरसाइकिल से उतर कर सीता कुमारी का हाथ कस कर पकड़ कर जबरन मोटरसाइकिल में बैठने का प्रयास करने लगा जिसको देख सीता कुमारी के साथ चल रही उसकी तीन सहेलियों ने इसका कड़ा विरोध किया और हल्ला करने लगी । बच्चियों के द्वारा हल्ला करने स्थानीय लोग एवं कॉलेज के शिक्षक जुट गए जिसे देख मौके से मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक फरार हो गए और एक युवक को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।

पीड़िता के भाई ने भाजपा नेता विकास सिंह को थाने में बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए बताया की कई दिनों से तीन लड़के मेरी बहन को कॉलेज में तंग किया करते थे लेकिन बहन उन लोगों की बात को नजरअंदाज कर देती थी लेकिन आज तो हद हो गई जब कॉलेज में शिक्षक के सामने मेरी बहन का हाथ पकड़ कर बदतमीजी लोग करने लगे शिक्षक ने इसका विरोध कर कॉलेज से लड़के को भगा दिया और लड़की को घर जाने की बात कही ।

शिक्षक की बात मानकर सीता कुमारी घर जाने के लिए कॉलेज से अपनी तीन सहेलियों के साथ निकली लेकिन घर जाने के क्रम में ही रास्ते में लड़कों के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी कर मेरी बहन को अपहरण करने का प्रयास किया गया ।

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह सीता कुमारी के घर जाकर मामले की जानकारी लेते हुए आजाद नगर थाना पहुंचे । भाजपा नेता विकास सिंह ने आजाद नगर थाना प्रभारी से तीनों युवक को गिरफ्तारी कर पोस्को धारा के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाई में कोताही बरती जाएगी तो पीड़ित परिवार के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की जानकारी में देकर लोग न्याय की मांग करेंगे ।

Related Posts