बिजली खंभे पर काम कर रहे मिस्त्री को करंट लगने से मौत, हाता ग्रिड से नहीं मिली थी शटडाउन की सूचना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मीडिल स्कूल के समीप शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें बिजली खंभे पर फ्यूज बांध रहे मिस्त्री लारा बागती की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लारा बागती हल्दीपोखर में निजी बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत थे और 11,000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़कर फ्यूज बांध रहे थे।
काम के दौरान अचानक करंट लगने से लारा बागती नीचे गिर गए, जिससे उनकी तुरंत मृत्यु हो गई। इस मामले में हाता बिजली ग्रिड नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने बताया कि फ्यूज बांधने का कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिसके कारण बिजली बंद नहीं की गई थी। फ्यूज बांधते समय बिजली चालू होने से यह हादसा हुआ।
कोवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।