बोकना गांव के रैयतों ने अपनी जमीन टाटा स्टील से वापस लेने हेतु उपायुक्त से लगाई गुहार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।बोकना के कुछ रैयतों ने अपनी जमीन टाटा स्टील से वापस दिलाने हेतु उपायुक्त से गुहार लगाई। इस संबंध में गांव के रैयत सुखलाल चाम्पिया, कृष्णा चाम्पिया, सरस्वती चाम्पिया, पातोर चाम्पिया आदि ने बताया कि हमलोग अपना जमीन उषा मार्टिन लिमिटेड कंपनी को प्लॉट के लिए दिया था, जिसका खाता संख्या- 61, खेसरा संख्या- 666, रकवा संख्या- 3.55 डिसमिल है। लेकिन उक्त कंपनी बंद हो गई है। वर्तमान में मेरी जमीन पर टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी काम कर रही है। जबकि हमलोग जमीन का एग्रीमेन्ट उषा मार्टिन कंपनी के साथ किया था जो सीएनटी के विरूध है। टाटा स्टील लिमिटेड के साथ हमलोग का कोई एग्रीमेन्ट नहीं है। यदि उषा मार्टिन कंपनी बंद हो गई है तो स्वत: जमीन हम लोगो का होना चाहिए। आदिवासी जमीन को कंपनी दुसरे को नहीं बेच सकता है। इससे आदिवासी को दिया हुआ अधिकार का हनन हो रहा है। हमलोग गाँव का अशिक्षित लोग है तथा गरीब है। जमीन भी अधिक नहीं है। हम लोग का जमीन वापस होना चाहिए क्योंकि उषा मार्टिन कम्पनी बिक्री हुआ है। हम आदिवासी का जमीन टाटा स्टील को बिक्री करने का अधिकार उषा मार्टिन कंपनी को नहीं है।