Crime

धौंरा में कुएं से मिला एक व्यक्ति का शव, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा जिला स्थित कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के धौंरा गांव स्थित एक कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामाद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के धौंरा निवासी झरी उरांव का पुत्र 40 वर्षीय बाल किशुन उरांव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि किशन उरांव का दिमागी हालत ठीक नहीं था कल 4:00 बजे से लापता था जिसका शव आज धौंरा गांव स्थित एक कुआं में ही किशन उरांव का शव देखा गया जिसके बाद कुड़ू थाना को सूचना दी गया! मौके पर पुलिस पहुंचकर घटा स्थल से शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया है।

Related Posts