Politics

दुर्गा पूजा से पहले उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 544 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिहरगंज थाना क्षेत्र में 544.320 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। यह छापेमारी उपायुक्त के निर्देश पर की गई, जहां उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने एक पक्के मकान से कुल 63 पेटी रॉयल व्हिस्की (180मि.ली.) जब्त की।

गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरगंज थाना अंतर्गत भगत तेंदुआ में छापेमारी की गई। घर के एक कमरे में बालू के अंदर छिपाकर रखी गई 50 पेटी रॉयल व्हिस्की बरामद की गई। इसके बाद, पास के एक और कमरे की तलाशी में 10 और पेटियां, साथ ही एक बोरे में छिपाई गई 144 बोतलें भी मिलीं। बरामद की गई शराब पर न तो निर्माण राज्य का नाम था, न ही बैच नंबर अंकित था, जिससे यह अवैध शराब साबित हुई। इस कार्रवाई में पवन पासवान, विनय पासवान और मुकेश पासवान को आरोपी बनाया गया है, जो फिलहाल फरार हैं। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई त्योहारों के मौसम में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Posts