weather report

झारखंड के कुछ इलाकों में 23 और 24 सितंबर को भारी बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है।*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची ।मौसम विभाग के जो ताजा आंकड़े आए हैं उसमें कहा गया है जून के महीने में झारखंड में सामान्य से कम बारिश हुई है। कुछ जिलों में तो सामान्य से 50 फीसदी तक कम बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में राॅंची सहित राज्य भर में मौसम का मिजाज सूखा रहा है। मौसम केंद्र राॅंची से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून 2024 से 21 जून 2024 तक राज्य में मानसूनी वर्षा ओवरऑल सामान्य से सिर्फ 03% कम हुई है जो नॉर्मल रेंज में है। राज्य में सामान्यतः 937. 6MM वर्षापात की तुलना में 21 जून तक 962.4 MM वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 03% कम है।

Related Posts