उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास से युवा नेता हरिचरण साण्डिल ने शिष्टाचार भेंट कर जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का आर्शीर्वाद लिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास से युवा नेता हरिचरण साण्डिल ने शिष्टाचार भेंट किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
राज्यपाल महामहिम रघुवर दास ने
युवा नेता हरिचरण साण्डिल की पूरी दिलेरी से प्रशंसा की ।आरएसएस से भाजपा में आए, भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता हरिचरण साण्डिल ने चुनाव लड़ने की मंशा से प्रभावित हो महामहिम रघुवर दास ने सहयोग का अश्वासन दिया।
जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की मन बना चुके युवा नेता हरिचरण साण्डिल ने बताया कि वे
आर एस एस से भाजपा में आए है। भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता हरिचरण साण्डिल का नाम दिल्ली संसदीय बोर्ड के पास पहुंच चुकी है।
बताया जाता है कि जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम के युवा नेता हरिचरण साण्डिल संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता ,वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है । इसके पहले विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय मजदूर संघ,वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संघटनों में काम कर चुके है। जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के हरिचरण साण्डिल संघ परिवार के दिग्गज नेता एवं प्रखर राष्ट्रवादी फायर ब्रांड माने जाते है ।