श्री श्री सरस्वती हरि बोल कमेटी दुर्गा मंदिर की दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर हुई प्रथम बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में श्री श्री सरस्वती हरि बोल कमेटी दुर्गा मंदिर की आज दुर्गा पूजा को लेकर पहली बैठक की गई। बैठक में पिछले वर्ष में हुई खर्च, कमियो को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई। आज इस बैठक में दुर्गा पूजा समय का अनुसार विधि विधान के साथ हो, भक्तों के बीच प्रसाद वितरण, शांतिपूर्ण मां का विसर्जन को लेकर दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्य ने विचार विमर्श किया। प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन को पालन करते हुए पूजा कमेटी की सहमति बनी एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के द्वारा फॉर्म भरे जाने का भी चर्चा की गई। इस बैठक में तरुण दरिपा, अभिजीत गोस्वामी, सुभाष दत्ता, बापी कुंडू, गौतम बीट, डॉन दास, प्रणब दरिपा, संजय पाल, संजय कर, प्रिंस कुमार, तापस दास, संजय दत्ता, दीपू नंदी, दुलाल कुंडू, दीपू दत्त, कालू दत्ता, पप्पू राय, आदि सदस्य मौजूद रहे।