Regional

ब्लीचिंग पावडर व फोगिंग मशीन से दवा का हुआ छिड़काव

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चाईबासा शहर में डेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा रुंगटा टी एम टी बार एण्ड रोड व रुंगटा माइंस लिमिटेड के सौजन्य से ब्लीचिंग पावडर एवं फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया गया । मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष रमेश खिरवाल के नेतृत्व में 14 दिनों तक लगातार चाईबासा के मुहल्ला में क्रम वार ब्लीचिंग पावडर व फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया गया दस कर्मचारी के द्वारा प्रत्येक दिन दिन में ब्लीचिंग पावडर तथा संध्या के समय से फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया गया साथ में छिड़काव के समय जनमानस से अपने व भोजन इत्यादि के बचाव हेतु सावधानी के लिए निवेदन भी किया गया

रुंगटा टी एम टी बार एण्ड रोड व रुंगटा माइंस लिमिटेड के मुकुंद रुंगटा जी ने प्रत्येक दिन जानकारी लेते रहे व मार्गदर्शन भी किया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा मेरी टोला बान टोला बरकंदाज टोली कसाई मुहल्ला बड़ी बाजार पुलहातु हिन्द चौक कुम्हार टोली धोबी तालाब सेन टोला ग्वाला पट्टी गाड़ी खाना स्टेशन खप्पर साई आमला टोला बांधपाडा टुंगरी महुलसाई छोटा नीमडीह बड़ा नीमडीह कल्याण पुर तुरी टोला न्यु कालोनी नीमडीह गांधी टोला ज़ेवियर नगर युरोपियन क्वार्टर मधुबाजार तम्बाकू पट्टी सदर बाज़ार सहित अन्य जगहों पर ब्लीचिंग पावडर व फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया गया

सम्मेलन ने प्रयास किया है कि किसी भी मुहल्ला के गलीयो तक यह छिड़काव किया जाए जिससे जनमानस सुरक्षित हो सके इस कार्य को करने में सहयोग प्रदान करने के लिए मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा रुंगटा परिवार का आभार प्रकट करता है साथ ही उन कर्मचारियों को धन्यवाद देता है जिन्होंने सहयोग प्रदान किया । साथ ही धन्यवाद देता है सदर अस्पताल के मलेरिया विभाग को जिन्होंने फोगिंग हेतु एक मशीन उपलब्ध करवायी तथा एक मशीन रुंगटा मांइस लिमिटेड ने उपलब्ध करवायी थी ।

कार्यक्रम मुकुंद रुंगटा अनिल मुरारका रमेश खिरवाल रुपेश अग्रवाल वेदांत खिरवाल अंकित मुँधडा पवन चाण्डक अशोक नेवटिया सहित समस्त सदस्य गण व विशेष आभार जिला बीस सुत्री सदस्य त्रिशानु राय, इन्द्रजीत सिंह, मुकेश गुप्ता।

Related Posts