Regional

झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी किरीबुरू आजीविका संकुल संगठन  वार्षिक आमसभा का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।किस तरह समूह से जुड़ कर महिलाओ

को आगे बढ़ाया जा रहा है। असुरक्षित परिवारो को योजना से जोड महिला को लाभ दिलाया जा रहा है।ग्राम संगठन की अध्यक्ष यशोदा गुप्ता का कहना है कि जब तक महिला घर से निकल कर खुद जागे नहीं आएगी तब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाएगी । किरीबुरू में महिलाओ को समूह से जोड़ कर आजिविका, महिला सरकारी योजना का लाभ, बैंक से लोन दिला कर रोजगार, घरेलु उद्योग

बकरी, मुर्गी, बतक, पेपरप्लेट कुढी, दुकान व

हर उद्योग आजीविकाजी से महिलाए जुड़कर अपने आप को सुधार सकती । महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए तरह – तरह की योजनाओ से जोड़ा जा रहा ।सिर्फ महिलाओं को आगे आना है महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है यशोदा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए रैली जागरूकता एवं बैठक के माध्यम से उन्हें मदद दिया जा सकता है।

जेन्डर सीआरपी के द्वारा यौन हिंसा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगो को बताया बेटी बहन अपने आपमें सुरक्षित नहीं है । मुख्य अतिथि – डालसा के पीआईवी दिल बहादुर,

उपमुखिया सुमन मुण्डू ग्रामीण बैंक मैनेजर विजय कुमार, अध्यक्ष यशोदा गुप्ता,सचिव अंजु देवी,कोषाध्यक्ष प्रतीमा सिंह, जेन्डर जी आए पी गीता देवी,सेतु दीदी कनक मिश्रा, बैंक सखी सुमित्रा दास, पूजा कुमारी लक्ष्मी देवी, सुनीता तिर्की शीला दास व अन्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Posts