Regional

मोटर दुर्घटना मुआवजा पर जिला स्तरीय कार्यशाला मानवता की सेवा ही पुलिस का पहला धर्म- पीडीजे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में जिला पंचायती संसाधन केंद्र भवन फरेंदा के सभागार में मोटर दुर्घटना मुआवजा से सम्बंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यशाला में उपस्थित व्यवहार न्यायालय कोडरमा के न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अधिवक्तागण ने मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि मानवता की सेवा ही पुलिस का सबसे पहला धर्म है जिसका पालन पुलिस पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से सम्बंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त कर पीडितो को लाभ दिलाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहे. प्राधिकार उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए कृत संकल्पित है. जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने कहा कि दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को मदद करने में पुलिस का दायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश ने हिट एंड रन सहित मोटर दुर्घटना एवं रोड सेफ्टी से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हिट एंड रन के तहत पीड़ित व्यक्ति अथवा उनके आश्रितों को 2 लाख रूपए मुआवजा एवं दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों की मदद करने वाले को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रावधान है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि यह कार्यशाला अधिवाक्ताओ एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कार्यशाला में मुख्य रूप से झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची के आए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द कुमार लाल ने मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण क़ानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला. कार्यशाला के दौरान कई न्यायिक पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओ ने मुख्य वक्ता से कई सवाल भी किये जिसका उन्होंने संतोष जनक जवाब भी दिया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी एवं रिसोर्स पर्सन अरविन्द कुमार लाल को मोमेंटो एवं शॉल भेट कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, अभियोजन के पुलिस निरीक्षक बासुदेव साह, एल. ए. डी. सी. एस. के अधिवक्ता नवल किशोर, राजेंद्र मंडल, अरुण कुमार ओझा, ललन कुमार चौधरी, निक्की कुमार न्यायालयकर्मी प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार सिंह, पीएलवी रविन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद, नेहा सिन्हा, मोनिका कुमारी, कंचन कपूर व अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद थे.

Related Posts