एनसीपी ने चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से कोमल निमा सोरन को बनाया पार्टी प्रत्याशी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आज एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने कोल्हान दौरे के दौरान चाईबासा में पहुंचकर बड़ी घोषणा की। चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक श्री जितेन्द्र मिश्रा और सह पर्यवेक्षक सरबजीत सिंह के अनुमोदन पर चाईबासा की रहने वाली सुश्री कोमल निमा सोरन को पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी चुना गया है। पार्टी ने उनके नाम की सिफारिश राष्ट्रीय कार्यालय को भेज दी है, जहां से उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
पार्टी प्रत्याशी को दी गई बधाई
चाईबासा पहुंचकर डॉ. पवन पांडेय ने सुश्री कोमल निमा सोरन के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनवर हुसैन, डी नागेश्वर राव और आदिवासी नेता विल्सन कुल्लू भी उपस्थित थे। सभी नेताओं ने उन्हें आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सुश्री कोमल निमा सोरन का चयन चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी के मजबूत कदम को दर्शाता है। पार्टी ने उनके नाम को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के लिए राष्ट्रीय कार्यालय को भेज दिया है, जिसके बाद वे आधिकारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरेंगी।