पेटेता गांव में दौरा किया और ग्रामीण युवाओं के साथ बैठक हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी करें–हरिचरण साण्डिल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में आज भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिचरण साण्डिल ने पेटेता गांव में दौरा किया और ग्रामीण युवाओं के साथ बैठक की । जिसमें आगामी 01 अक्टूबर को न सहेंगे,न कहेंगे,बदल के रहेंगे। सता परिवर्तन यात्रा हेतु जगन्नाथपुर मैदान में सभा होगी । जिसमें सभी ग्रामीण युवाओं को सैकड़ों की संख्या में भाग लेने हेतु अपिल किया। श्री साण्डिल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अब पांच साल होने जा रहा है न स्थानीय नीति बनाई,न बेरोज़गारी भत्ता दिया,न जल जंगल और जमीन का अधिकार आदिवासियों को दिया।
न ही हमारे क्षेत्र में खदानों को चालू किया। न ही झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन दिया। हेमंत सोरेन सरकार केवल झारखंड के खनिज संपदाओं को लूटते रहा है।
ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी करें। इस अवसर पर मनोज कुमार पान, बिनानन्द बेंकुड़ा, आकाश पान, मुन्ना कुमार पान, बुधराम तिरिया, जुगीन तिरिया, बुधराम साण्डिल, आदि उपस्थित थे।