जमशेदपुर: 7 लाख लेकर कंप्यूटर मैकेनिक हुआ लापता, पुलिस ने की इश्तिहार जारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के गोलमुरी के केबुल टाउन में रहने वाला कंप्यूटर मैकेनिक शशि कुमार शर्मा 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। यह मामला तब सामने आया जब बागबेड़ा निवासी सूरज कुमार साहू ने बताया कि शशि ने 4 महीने पहले उससे 7 लाख रुपये उधार मांगे थे। दोस्ती और विश्वास के चलते सूरज ने उसे यह रकम दी थी, और शशि ने वादा किया था कि वह एक हफ्ते के भीतर पैसा वापस कर देगा।
हालांकि, शशि कुमार ने पैसे लौटाने के बजाय फरार होने का रास्ता चुना। सूरज कुमार ने कई बार शशि के घर जाने की कोशिश की, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पड़ोसियों से पता चला कि शशि अपना घर छोड़कर चला गया है।
इसके बाद सूरज ने गोलमुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने शशि पर धारा 420, 406, और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया, जिसकी कांड संख्या 50/24, दिनांक 14/04/2024 है।
जांच अधिकारी अजीत कुमार के अनुसार, पिछले 4 महीनों से शशि की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह लगातार फरार है। पुलिस ने अब शशि के घर और केबुल टाउन के अन्य प्रमुख इलाकों में इश्तिहार लगा दिए हैं, ताकि उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके। शशि कुमार पर पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।