वज्रपात से घायल युवक, मोबाइल फटने से बेहोश, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा थाना क्षेत्र के जोड़सा टोला बिरखाम निवासी 25 वर्षीय विजय कुंभकार सोमवार की शाम मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था, जब अचानक हुई बारिश के दौरान वज्रपात से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों के अनुसार, घटना के समय विजय फोन पर किसी से बात कर रहा था, तभी घर पर वज्रपात हुआ।
वज्रपात का असर इतना तेज था कि मोबाइल फोन उसके कान के पास ही फट गया और वह तुरंत बेहोश हो गया।
परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विमल बैठा मदद के लिए पहुंचे और अस्पताल में विजय का इलाज शुरू कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय की मां भी घटना के समय उसके बगल में ही बैठी थीं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। अचानक हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया और पूरे गाँव में सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। विजय की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।