एमजीएम अस्पताल में नवजात के इलाज में असमर्थता पर हंगामा, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में सोमवार की रात एक बार फिर हंगामा हुआ। घटना की शुरुआत घाटशिला के सदर अस्पताल से हुई, जहां शाहबाज नामक युवक की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। पिता ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद नवजात को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इसके बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजन तत्काल नवजात को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को वेंटिलेटर की आवश्यकता है, जो उनके पास उपलब्ध नहीं था। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को बताया कि उनका अस्पताल इस स्थिति में बच्चे का इलाज नहीं कर सकता और उन्हें बच्चे को कहीं और ले जाने की सलाह दी।
इस सूचना से परेशान परिजनों ने आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। पार्टी के कार्यकर्ता तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल में जरूरी सुविधाओं का अभाव है, जिसकी वजह से कई मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता।
अस्पताल में इस हंगामे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति तब तक गंभीर हो चुकी थी। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में बेहतर सुविधाओं की मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।