जमशेदपुर: साजिश रचने वाला खुद ही बना शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के आजादनगर रोड नंबर 12 का निवासी रिजवान खान उर्फ रजा ने एक टेंपो चालक को फंसाने की साजिश रची, लेकिन खुद ही अपनी चालबाजी में फंस गया। विश्वकर्मा पूजा के दिन हुई इस घटना में रजा ने कपाली ओपी के टेंपो चालक मंगल महतो से अनबन के बाद उसे हथियार रखने के झूठे आरोप में फंसाने का प्लान बनाया था।
साजिश का पर्दाफाश
रजा ने मंगल महतो के टेंपो में हथियार रखकर पुलिस को अपने दोस्त के फोन से सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टेंपो चालक मंगल महतो सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पूछताछ के दौरान, टेंपो चालक ने रजा पर शक जताया। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की और पता चला कि रजा ने ही फोन करके हथियार की सूचना दी थी।
सच्चाई सामने आने पर गिरफ्तार
जब कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने रजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक समेत सभी चारों लोगों को रिहा कर दिया और रजा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। मंगलवार को रजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रजा की यह साजिश उस पर ही भारी पड़ गई, और अंततः वह खुद अपने ही जाल में फंसकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।