मछली मारने गए युवक की डैम में डूबकर मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची।नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत चुकरु गांव स्थित सेंटोरियम डैम में डूबकर 27 वर्षीय नीरज सुमेश कांडुलनाकी मौत हो गई।नीरज तुपुदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलहुंडू निवासी मसीहदास कंडुलना का पुत्र था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नीरज मछली मारने डैम गया था मछली पकड़ने के बाद डैम में नहाने उतर गया जहां गहरे पानी में डूब गया।आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला से चेन छिनतई कर प्रयास
नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत आक्सफोर्ड स्कूल गली में महिला से चेन छिनतई का प्रयास किया गया परंतु महिला की सूझबूझ से स्नैचर सफल नहीं हो सके जानकारी के अनुसार महिला किसी काम से जा रहीं थी इसी दौरान बाईक सवार दो स्नैचर ने छिनतई का प्रयास किया।
दोनों महिला के आसपास चक्कर लगा रहे थे जिससे महिला का शक हुआ।
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे तो बाइक सवार फरार हो गए।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि छिनतई नहीं हुई है।महिला द्वारा बताएं जगह के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।महिला के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।