Crime

गालूडीह के युवक की उलूबेड़िया में संदिग्ध हालत में मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत निश्चितपुर गांव निवासी गणेश आचार्य (25) की पश्चिम बंगाल के उलूबेड़िया में बुधवार देर रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। गुरुवार सुबह उलूबेड़िया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस को उसका शव मिला।

जानकारी के अनुसार, गणेश कुछ दिन पहले कोड़ासाई निवासी रथु कर्मकार के साथ मजदूरी के लिए उलूबेड़िया गया था। दोनों युवक एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे। बुधवार रात वे दोनों घर आने के लिए प्लेटफॉर्म पर सो गए थे, क्योंकि उनकी ट्रेन गुरुवार सुबह थी।

गुरुवार सुबह गणेश का शव प्लेटफॉर्म से लगभग एक किलोमीटर दूर रेलवे पटरी पर आरपीएफ जवानों द्वारा बरामद किया गया। गणेश के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और उसका एक हाथ भी टूटा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवारजन उलूबेड़िया पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

इस घटना ने गांव और परिवार में गहरी शोक की लहर फैला दी है, और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts