सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से आरपीएफ ने जब्त की 456 बोतल अवैध शराब
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला स्थित जपला आरपीएफ पोस्ट ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13349 अप) के जनरल कोच से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन के जनरल डिब्बे में 9 सफेद प्लास्टिक के बोरे लावारिस अवस्था में पाए गए, जिनसे शराब की तेज गंध आ रही थी। आरपीएफ टीम ने कोच में मौजूद यात्रियों से उन बोरे के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी उन्हें अपना नहीं बताया।
बोरे खोलने पर उनमें से 456 बोतल देशी शराब मिली, जिसमें टनाका ब्रांड की 180 एमएल की 420 बोतलें और शक्तिमान ब्रांड की 180 एमएल की 36 बोतलें शामिल थीं।
इन बोतलों पर “सेल इन झारखंड ऑनली” अंकित था, जो यह दर्शाता है कि इनका वितरण झारखंड राज्य तक ही सीमित होना चाहिए था।
जब्त की गई शराब की कुल कीमत लगभग ₹18,780 आंकी गई है। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस अवैध गतिविधि से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।