लालमुनी पुरती ने की नाली निर्माण का शिलान्यास*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में आज नरसंडा पंचायत के मोचीसाई में नाली निर्माण का शिलान्यास लालमुनी पुरती, जिला परिषद सदस्य और रविदास समाज के मुखिया लल्लु राम रवि ने संयुक्त रूप से किया। पिछले दिनों गांव के दौरा के क्रम में ग्रामीणों ने पानी की निकासी के संदर्भ में समस्यायें रखी थी, जिस पर तुरंत इस संदर्भ में काम को आगे बढ़ाया गया।
कई वर्षों से नाली नहीं होने की वजह से पानी का निकासी बाहर नहीं होता, बल्कि बरसात के दिनों में घर या आंगन में पानी का जमाव होता है, नाली बनने से पानी की निकासी बस्ती के बाहर जाएगी।
मौके पर अर्जुन बानरा, किरण देवी, महासचिव सुंदरलाल राम, पंचायत समिति गीता कुमारी, सुजीत राम, वार्ड सदस्य नदिया कच्छप, सीमा कच्छप, किरण देवी, रानी बंदिया, लक्छण राम, किला राम, हरजी राम, पवन राम आदि उपस्थित हुए।