Crime

सडक़ दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, पांच लोग घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड;कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत केडिया धर्म कांटा के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार ऑटो कोडरमा से बाईपास नरेश नगर जा रही थी. इस दौरान किसी वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया.

इस दुर्घटना में ऑटो चालक रविंद्र कुमार उर्फ बंटी कुमार (उम्र 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय चंद्रिका सिंह, नरेश नगर, झुमरी तिलैया) की मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार भोला भुइयां, अजीत कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार और सोनू कुमार घायल हो गए. घटना के बाद सभी को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Related Posts