Sports

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं चाईबासा जागृति शाखा द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज शनिवार को कैरम प्रतियोगिता का आयोजन रूंगटा मेरेज हॉल में किया गया। इस अवसर पर समाज से सबसे अधिक उम्र 75 बर्ष के प्रतिभागी अबीरचंद मोहता भी विशेष रूप से शामिल हुए

और प्रतियोगिता का अन्द लिया जिससे उपस्थिति सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियो ने भाग लिया एवं मंच के अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, शाखा सचिव गोविन्द मोहता,

कार्यक्रम सयोंजक शशांक अग्रवाल, अजय मोहता जागृति से अध्यक्ष सुनीता खेतान, स्वीटी दोदराजका, पिंकी विजयवर्जी सभी ने प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने की बात कही।

Related Posts