झामुमो युवा नेता जगत माझी ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा में झामुमो के युवा नेता जगत माझी ने शनिवार को सोनुवा के महुलडीहा मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान जगत माझी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान फुटबॉल को कीक मार कर खेल का शुभारंभ किया।
दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक संघ महुलडीहा द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को नगद राशि पचास हजार के साथ टीम को जर्सी को दिया जायेगा। वहीं उप विजेता टीम को नगद राशि तीस हजार के साथ जर्सी, तीसरे व चौथे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद राशि बीस हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक डॉक्टर महतो, हेमचांद महतो के अलावा राजीव महतो, लादेन, हिमांशु महतो, चितरंजन महतो, विकास महतो, सागर महतो आदि उपस्थित थे।