कुटिमाकुली गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों का नुकसान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुटिमाकुली गांव में शुक्रवार देर रात कार्तिक हांसदा के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ। आगजनी की इस घटना में मकान के साथ घर में रखे धान, चावल, वस्त्र, नकद राशि सहित सभी आवश्यक सामान जलकर राख हो गए। कार्तिक हांसदा उस समय सपरिवार अपनी ससुराल गया हुआ था, और घर में केवल उनके बुजुर्ग माता-पिता ही मौजूद थे।
कार्तिक के पिता मकर हांसदा ने बताया कि रात करीब 3 बजे जब वे गहरी नींद में थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाया। शोर सुनकर वे जागे तो देखा कि घर में आग लगी हुई थी और सारा सामान जल रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल कैनल से मोटर पंप की मदद से पानी का छिड़काव किया, जिससे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
घटना की जानकारी तब मिली जब टाटा-पटमदा मुख्य सड़क से गुजरते वाहन चालकों ने जलते मकान को देखा
और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और घटना की जांच की जा रही है।