Regional

दुर्गा पूजा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न समस्याओं के निराकरण करवाया जाए: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा में दुर्गा पूजा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराये जाने की मांग को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा के अध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से मुलाकात कर वर्तमान वस्तु स्थिति से अवगत करवाया है ।

उपायुक्त को प्रतिनिधि मंडल द्वारा अवगत कराया गया है कि दो दिन बाद से ही दुर्गा पूजा की कलश स्थापना होनी है और दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर शहर भर में उत्साह है। हर दुर्गा पूजा समिति अपने-अपने स्तर से पूजा को भव्य बनाने में जुटी हुई है। मगर शहर भर में कई समस्याएं जस की तस बनी हुई है ।जिससे पूरे पूजा के दौरान खलल पड़ रही है।

मुख्यत: शहर भर की सड़को का जर्जर होना है। विसर्जन मार्ग भी बड़े बड़े गढ़े है । साथ ही बिजली के तार,jio के केबल झूल रहे है और पेड़ों की टहनिया लटक रही है जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है। वही सभी पूजा समितियों द्वारा दी गई समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया गया ।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि इन बिंदुओं पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा ताकि समय रहते निराकरण करवाया जा सके ताकि दुर्गा पूजा के इस महापर्व को सही तरीके से सभी मना सके।

प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा के संरक्षक मधुसूदन अग्रवाल , अध्यक्ष नितिन प्रकाश , उपाध्यक्ष त्रिशानु राय , विकास शर्मा , राजू यादव , चंदन पांडेय , महासचिव आनंद प्रियदर्शी , संयुक्त सचिव आशीष सिन्हा शामिल थे ।

Related Posts