महिषासुर मर्दिनी नित्य नाटिका का मंचन कल मां दुर्गा के कई रूप के साथ मां काली के रूप, महिषासुर एवं चंडी पाठ भी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में शारदा संगीतालय की ओर से महिषासुर मर्दिनी नित्य नाटिका का मंचन कल 1 अक्टूबर शाम 6:00 से पिल्लई टाउन हॉल में आयोजित होगी। इस नित्य नाटिका की तैयारी कई दिनों से चल रही थी, जो फाइनल रिहर्सल आज कलाकारों द्वारा की गई।
इसकी जानकारी शारदा संगीतालय के संचालक मानस राय ने दिया।
उन्होंने कहा कई दिनों से हमारे स्थानीय कलाकार महिषासुर मर्दिनी नित्य नाटिका की तैयारी कर रहे थे, जो आज फाइनल रिहर्सल हो गई, 1 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे से महिषासुर मर्दिनी नित्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी,
जिसमें मां दुर्गा के कई रूप के साथ मां काली के रूप, महिषासुर एवं चंडी पाठ भी होगी।
महिषासुर के रूप में स्थानीय कलाकार नरेंद्र राम के द्वारा विगत 30 सालों से इस रूप को दर्शाया जा रहा है।
मैनेजमेंट कमेटी का कहना है कि पूरी तैयारी हो चुकी है। सालों भर से महिषासुर मर्दिनी के नित्य नाटिका देखने के लिए शहर वासी बेताब रहते हैं। इस आयोजन को सफल करने के लिए मैनेजमेंट कमेटी पूरी तत्परता से लगी हुई है।