मानगो का कोई चौक चौराहा ऐसा नहीं जहां गंदगी का अंबार नहीं नरक भी नहीं होगा इतना गंदा- विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जमशेदपुर के मानगो का कोई भी गली मोहल्ला अथवा चौक चौराहा ऐसा नहीं है जहां गंदगी का अंबार नहीं लगा है ऐसा करना भाजपा नेता विकास सिंह का है विकास सिंह ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के नियमित मानगो के विभिन्न गली मोहल्ले और चौक चौराहे का दौरा किया विकास सिंह ने देखा कि कोई भी ऐसा मोहल्ला अथवा चौक चौराहा नहीं है जहां गंदगी का अंबार नहीं भरा पड़ा हुआ है
विकास सिंह ने कहा कि नर्क भी इतना गंदा नहीं होगा जितना गंदा पूरा मानगो हो पड़ा है
विकास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं को दबाव देकर काम दिला दिया है
कार्यकर्ताओं से काम करने पर नगर निगम के अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं अधिकारी बन्ना गुप्ता के कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने से डरते हैं
जिसका नाजायज फायदा उठाकर ठेकेदार बने कार्यकर्ता मोटी रकम कमाने में व्यस्त है और पूरा मानगो गंदगी से त्राहिमाम कर रहा है विकास सिंह ने उपायुक्त को फोटो भेज कर मामले में संज्ञान लेने की बात कही हैं।