छोटा बांकी डैम में किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 16 वर्षीय किशोर अमित गोप की डूबने से मौत हो गई। अमित मुखिया डांगा का निवासी था और सिमुलडांगा सरकारी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
घटना बुधवार दोपहर की है, जब अमित अपने पिता के साथ भोजन करने के बाद करीब डेढ़ बजे घर से बाहर निकला। पिता भीम गोप, जो ठेकेदारी का काम करते हैं, ने बताया कि कुछ दोस्त अमित को बुलाने घर आए थे, जिसके बाद वह अपने तीन दोस्तों के साथ निकल गया।
करीब साढ़े तीन बजे अमित के दोस्तों ने घर आकर यह दिल दहला देने वाली खबर दी कि अमित डैम में डूब गया है। सूचना मिलते ही परिवार वाले और स्थानीय लोग डैम की ओर भागे। कुछ लोग तुरंत पानी में उतरकर अमित को ढूंढने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, और पुलिस मौके पर पहुंचकर अधिक लोगों की मदद से तलाश अभियान चलाया।
काफी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे अमित का शव डैम से बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे से अमित के परिवार और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।