Regional

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का हुआ बैठक

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का हुआ बैठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आसन्न विधान सभा चुनाव में कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता की अपेक्षाओं तथा जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के उद्देश्य से झारखण्ड कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के सदस्य अशोक कुमार चौधरी के अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य जोसई मार्डी एवं महेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में बुधवार को चाईबासा परिसदन के सभा कक्ष में जन संवाद कार्यक्रम के निमित बैठक किया गया ।

जिसमें विभिन्न सामाजिक , व्यवसायिक , औधोगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपना परामर्श समिति को दिया । समिति के सदस्य अशोक कुमार चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी महत्वपूर्ण सुझाव आए है उन सुझाव को आसन्न विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करेगी ।

मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु , कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां ,
जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई , इम्तियाज खान , राजेन्द्र कच्छप , संतोष सिन्हा आदि उपस्थित थे ।

Related Posts