Regional

गांधी जयंती के दिन रवाना हुआ स्वच्छता का संदेश देने वाला निजी मोटरसाइकिल । सोनारी के हरेराम दास ने स्वच्छता के लिए किया अनोखा पहल … जयंती के दिन नहीं प्रतिदिन लेना होगा स्वच्छता का संकल्प – विकास सिंह 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: जमशेदपुर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन सोनारी के रहने वाले हरेराम दास ने अपनी मोटरसाइकिल को स्वच्छता मोटरसाइकिल बनाकर सालों भर स्वच्छता का प्रचार करने का संकल्प लिया । मानगो के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा में पुष्पअर्पित कर भाजपा नेता विकास सिंह ने स्वच्छता मोटरसाइकिल का उद्घाटन किया । विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम अंतर्गत मानगो के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम का प्रतिमा लगी हुई है सिर्फ जयंती एवं पुण्यतिथि के दिन जिले के अधिकारी से लेकर नेताओं तक का माल्यार्पण और श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा रहता है जयंती के दिन सभी लोग संकल्प लेते हैं कि हमें अपने मोहल्ले और क्षेत्र को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना है लेकिन यह सब केवल जयंती के दिन ही होता है

उसके बाद सभी अपने द्वारा लिए गए संकल्प को भूल जाते हैं जिसका प्रमाण इस बात से मिलता हैं कि पुरे मानगो की स्थिति नरक से भी ज्यादा दयनीय और गंदी बनी हुई है विकास सिंह ने हरेराम दास जी को पुष्प हार पहनकर सम्मानित करते हुए कहा कि पूरे साल आम लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देने के लिए हरेराम दास जी ने अपनी मोटरसाइकिल में हजारों रुपए खर्च कर आम लोगों के बीच स्वच्छता का प्रचार प्रसार करने का काम किया ।

स्वच्छता के संदेश हेतु उनकी मोटरसाइकिल में झाड़ू ,डस्टबिन फड़ुआ ,कुदाल,बेलचा,हवा भरने वाली मशीन की झांकी लगाई है ।

स्वच्छता मोटरसाइकिल के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से हरेराम दास, विकास सिंह, अमरिंदर पासवान,अजय लोहार ,राम सिंह कुशवाहा,अमित कुमार,बंटी खान , अतानु हजारे , मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Related Posts