जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय जगन्नाथपुर में विधानसभा स्तरीय जन संवाद अभियान लक्ष्य 2024 की बैठक संपन्न हुई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय जगन्नाथपुर में विधायक सोनाराम सिंकु एवं जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास की गरिमामयी उपस्थिति तथा जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय जन संवाद अभियान लक्ष्य 2024 की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें जगन्नाथपुर अनुमंडल क्वाटर मैदान में आगामी 05/10/2024 को जन सभा की तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित हैं।
इस बैठक में कांग्रेस जगन्नाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, टोंटो प्रखण्ड अध्यक्ष संजय हेंब्रम, गोइलकेरा प्रखण्ड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ा, ने भी सभा को संबोधित किया।
अनुमंडल क्वाटर मैदान में पंडाल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सिंकु साथ में जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर दास थे । मौके पर भारत यात्री लक्ष्मण हांसदा, मजदूर नेता सूरज मुखी, मुखिया जेना पूर्ति, प्रखण्ड उपाध्यक्ष विक्रम हेंब्रम, मकर ध्वज सरदार, मण्डल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, प्रखण्ड सचिव प्रकाश गोप, रोशन पान,
जितेन्द्र पूर्ति, मुंडा सोमनाथ सिंकु, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मेंजो पूर्ति, श्रीमती सावित्री जेराई, प्रखण्ड महासचिव क्रान्ति तिरिया, आफताब आलम,सूरज चंपिया मामूर अंसारी , दानिश हुसैन, शाहरुख अली, सुरेश प्रजापति, अविद हुसैन, रूपसिंह लागुरी,मोहन बोबोंगा, रंजन गोप, संतोष नाग, लोकनाथ पान, मनीष गोप, संजय गोप, नारा पूर्ति, बीरबल गुड़िया, प्रदीप प्रधान, विपिन लागुरी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे।