चास मुफस्सिल थाना पहुंची साजदा खातुन, पति के अपहरण होने पर थाना प्रभारी से जल्द खोजबीन का किया आग्रह
न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड: बोकारो स्थित चास में साजदा खातून चास मुफस्सिल थाना पहुंची तथा थाने में थाना प्रभारी से पति के अपहरण होने पर जल्द खोजबीन का आग्रह किया। साजदा खातून ने बताया कि मेरे पति-आजाद अंसारी कुम्हारी गांव निवासी को किडनैप कर लिया गया है।तथा वह गायब हैं। शाजदा खातून ने बताया कि मेरे पति-आजाद अंसारी के नाम पर फर्जी एवं जाली दस्तावेज बनाकर हरला थाना निवासी समीउल्लाह असारी बी.एस.एल में अनुकम्पा के आधार पर नौकरी कर रहा है। उसके संबंध में मेरे पति पूर्व में ही बी.एस.एल प्रबंधक एवं सम्बंधित विभाग को आवेदन दिये है,
जिस कारण समिउल्लाह अंसारी बदला देने के नीयत से जब हम सभी रात को सोये हुये थे तो अचानक 29 सितंबर की देर रात मेरे घर का दरवाजा खटखटा कर कहने लगे कि हमलोग हरला थाना से आजाद अंसारी को लेने आये है।
दरवाजा खोलो नही तो दरवाजा तोड़ देगें। तो मैं दरवाजा खोली तो देखा कि समिउल्लाह अंसारी, इनुस अंसारी, एवं अन्य चार-पाँच लोग जबरदस्ती घर में घुसकर मेरे पति-आजाद अंसारी को ले गये। जब हम लोग हरला थाना जाकर पता किया तो हरला थाना पुलिस बोले कि हम लोग नहीं गए थे।
समिउल्लाह अंसारी एवं इनुस अंसारी अपने सहयोगियों के साथ जाकर हमारे पति को जबरदस्ती अगवा कर लिया है। जब तक आजाद अंसारी के द्वारा बी.एस.एल बोकारो एवं सम्बंधित विभाग में दिये गये आवेदन को वापस नहीं करवा लेगें तब तक तेरे पति को उपरोक्त लोग नजरबन्द रखेंगे। पत्नी साजदा खातून ने कहा कि समिउल्लाह अंसारी एवं ईनुस अंसारी मेरे पति को हत्या भी करवा सकते है।
चास मुफस्सिल थाना प्रभारी ने कहा कि हम लोग खोजबीन कर रहे हैं । जल्द हम लोग आपके पति को ढूंढ लेंगे तथा आरोपी पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर पत्नी के साथ कई ग्रामीण भी थे।