सेल गुवा में स्वच्छता अभियान,डस्टबिन, बाल्टी, झाड़ू, हार्पिक, फिनोल, डस्टर बांटे गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।सेल गुवा सीजीएम कमल भास्कर, जीओएम के नेतृत्व में सीएसआर विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में जीएम माइंस एस पी दास, जीएम फाइनेंस अनुपम सिंह एवं डीजीएम जियो डॉ टी सी आनंद द्वारा डस्टबिन, बाल्टी, झाड़ू, हार्पिक, फिनोल, डस्टर आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डीजीएम सीएसआर श्री अनिल कुमार ने किया। जीओएम के सीएसआर के अंतर्गत 18 गांव आते हैं। अगले 2-3 दिनों में इन गांवों के सभी स्कूलों में स्वच्छता किट वितरित की जाएंगी।
आज चार स्कूलों में स्वच्छता किट वितरित की गईं। क्षेत्र के लोगों में हर्ष एवं खुशहाली देखी गई।