जमशेदपुर: सिदगोड़ा में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एल 4 क्रॉस रोड नंबर 12 स्थित एक बंद घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी मकान मालिक राहुल वर्मा को उनके पड़ोसियों द्वारा दी गई। जब राहुल शुक्रवार को शहर लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर के भीतर का सामान बिखरा पड़ा था।
27 सितंबर को परिवार संग गए थे गांव
राहुल वर्मा ने बताया कि वह 27 सितंबर को अपने घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। इस दौरान चोरों ने घर के सामने का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया
और कीमती सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरों ने किन-किन सामानों पर हाथ साफ किया और इस घटना को किस तरह से अंजाम दिया गया।