Regional

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, कोच के शीशे टूटे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। गया-गोमो रेल सेक्शन के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशन के बीच पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थर फेंके जाने की घटना के कारण ट्रेन के एक कोच का एक शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इसमें किसी यात्री की चोट लगने की खबर नहीं है। यह घटना गुरुवार की देर शाम की है। इस घटना को लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि 20894 डाउन पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस कोडरमा से खुलने के बाद शाम में 515 बजे सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। इसी समय रेल किलोमीटर संख्या 368/24 पर सी/2-43, 44 और सी/5-63, 64 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मार दिया।

पत्थर मारने से वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है। इधर, इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोडरमा आरपीएफ और हजारीबाग रोड आरपीएफ की संयुक्त टीम पत्थरबाज की खोज में जुट गई है। शुक्रवार को रेलवे लाइन से सटे कुछ गांवों में पूछताछ की गयी है।

Related Posts