Regional

तेज रफ्तार ट्रेलर होटल में जा घुसा,एक महिला की मौत,ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।दुमका जिला के काठीकुंड में एक तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर होटल में घुस गया. इस दुर्घटना में एक महिला होटल कर्मी की मौत हो गई। वहीं पूरा होटल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने साहिबगंज-गोविंदपुर मेन रोड जाम कर दिया।

साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ के काठीकुंड थाना क्षेत्र के नकटी स्थित प्रकाश होटल में अनियंत्रित ट्रेलर जा घुसा।ट्रेलर की चपेट में आने से होटल की महिला सफाईकर्मी प्रखंड क्षेत्र के दूधिया गांव की सुहागिनी किस्कू की कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना में ट्रेलर का चालक भी घायल हो गया। ट्रेलर में फंसे खलासी को जेसीबी द्वारा थोड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया,जिसे हल्की चोट आई।

 

दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया गया है। काठीकुंड पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। ट्रेलर के नीचे से शव को निकालने में प्रशासन जुटी थी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर और होटल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Related Posts