उज्जैन में कुत्ते को देखकर दौड़ी 7 साल की बच्ची, हो गई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्य प्रदेश : उज्जैन में श्वान के हमले के कारण एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना केटी गेट क्षेत्र की है। रहवासियों ने बताया कि सात वर्षीय अनसिया पिता मुस्तफा लोहावाला अपने घर के बाहर खेल रही थी। एक श्वान बच्ची के पीछे लपका।
दौड़ने में बच्ची नीचे गिर कर बेहोश हो गई।बच्ची को तुरंत ही तेजनकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप है कि कुत्ते के पीछे पड़ने के कारण बच्ची ने दहशत में आकर दौड़ लगा दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई, घटना का सीसीटीवी सामने आया है।