उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दशहरा/दुर्गा पूजा-2024 को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, लिए गए के निर्णय*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में दशहरा/दुर्गा पूजा-2024 के दौरान समस्त क्षेत्र अंतर्गत बेहतर एवं व्यवस्थित विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरीय पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर तैयार होने वाले पूजा पंडालों एवं विसर्जन मार्गों का नियमित अवलोकन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान पूजा पंडाल में सीसीटीवी अधिष्ठापन, अग्निशमन की व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पंडाल एवं विसर्जन घाट पर पूजा कमेटी की ओर से पहचान पत्र सहित स्वयंसेवक की उपस्थिति,
पंडाल में प्रवेश एवं निकासी द्वारा का निर्माण आदि के बारे में भी आयोजकों को निर्दिष्ट किया जाए। इसके अलावा पूजा समिति से राज्य मुख्यालय से प्राप्त चेकलिस्ट का अक्षरशः अनुपालन प्रतिवेदन, क्या करें-क्या ना करें की सूची का प्रदर्शन, सभी अनुदेशकों का अनुपालन प्रतिवेदन सहित आयोजकों व डीजे संचालक की सूची (संपर्क सूत्र सहित) आदि प्राप्त करते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।
दशहरा पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाले संदेशों पर विशेष निगरानी रखने, जिला सहित अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम का सुचारू रूप से संचालन करने, सभी क्षेत्रीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत जुलूस एवं विसर्जन मार्ग का भौतिक सत्यापन करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देशित किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सतर्कता के साथ विद्युत प्रवाह को जारी रखने, किसी भी अपात सेवा हेतु प्रमंडल क्षेत्र में कंट्रोल रूम संचालित कर त्वरित समस्याओं का निदान करने, पंडाल की विद्युत व्यवस्था का पूर्व से ही अनुसंधान करने और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा/चक्रधरपुर को जल संचरण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के अलावा पाइपलाइन के लिकेज का निस्तारण करने, चाईबासा-चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने, विशेष तौर से विसर्जन मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने
और जल युक्त वाहन की व्यवस्था तथा पूजा पंडाल में किए गए अग्नि रोधी व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा सिविल सर्जन को सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम का गठन करने, स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर और कर्मियों को रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्त करने तथा आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवा को सुचारू बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सिविल सर्जन डॉ.सुदीप्तो माझी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार एक्का, पथ निर्माण विभाग/विद्युत प्रमंडल/पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, चाईबासा, चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रशासक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।