गृह रक्षक बहाली दौड़ के दौरान 3 महिला अभ्यर्थी घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।कोडरमा जिले में गृह रक्षक की बहाली को लेकर केटीपीएस फोर लेन में शारीरिक दक्षता के तहत रविवार को आयोजित दौड़ के दौरान 3 महिला अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गई.
घायलों में चंदवारा निवासी रजनी कुमारी (पति इंद्रदेव पासवान), लक्ष्मी कुमारी (पति पप्पू रजक) और पुष्पा कुमारी (पति स्व बद्री रजक) शामिल हैं.
पुलिस के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
—