झारखंड में एनआरसी लागू करेगी भाजपा सरकार: शिवराज सिंह चौहान
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: केंद्रीय मंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने आज हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी में बड़ा बदलाव आया है, जिससे आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% हो गई है, जिससे सामान्य आबादी भी प्रभावित हुई है।
श्री चौहान ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने इसे वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए झारखंड में आते हैं, बसते हैं, और आदिवासी बहन-बेटियों से विवाह कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में हुई हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि रुबिका पहाड़िया की निर्मम हत्या और अंकिता को जलाकर मार दिए जाने जैसी घटनाओं के पीछे घुसपैठियों की संलिप्तता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब ये घुसपैठिए आदिवासी बेटियों से विवाह कर स्थानीय सरकार पर भी अधिकार जमा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ सत्ता परिवर्तन या मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई नहीं, बल्कि झारखंड की “रोटी, माटी और बेटी” को बचाने की लड़ाई है। भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से यह वादा होगा कि यदि एनडीए सरकार सत्ता में आती है, तो राज्य में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) लागू किया जाएगा। भाजपा सरकार घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें चुन-चुनकर देश से बाहर करेगी।
श्री चौहान ने कहा कि भाजपा राज्य की सुरक्षा और संसाधनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और एनआरसी लागू कर सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए ठोस कदम उठाएगी।