Regional

छठा दिन देवी मां कात्यायानी देवी पूजी गई

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा वन क्षेत्र मां वन देवी मंदिर में संरक्षक साधु चरण सिद्धू पत्नी अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने छठा दिन देवी मां कात्यायानी की पूजा अर्चना कर आराधना की । मां कात्यायानी देवी सर्वभूतेषु मां कल्यायनी सुपेण संस्थिता नमस्तस्यो नमस्तस्यों नमस्तस्यो नमो नम: नमस्तस्यो , नमस्तस्यो, नमस्तस्यों नमो नम: 108 कथा सुनाई गई। 12 अक्टूबर नवमी के दिन मुख पंडित गौतम पाठक उपस्थित रहेंगे।

12 अक्टूबर को नौ कन्याकुमारी को चुनरी से सजाएंगे । महाभोग का वितरण आयोजन रखा गया है । अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने हाथों से गंगदा गांव , लिपुगा गांव, नुईया गांव के 9 गरीब जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम रखा गया है।

अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने कहा श्रद्धालु मंदिर में लाइन लगाकर मां का दर्शन करें । और नियमों कापालन करें। में इस मौके सचिव झरनी दास , कोध्यक्षाता रेनू सिंह , विमला बोदरा , सोमवारी सोय , सुशील चम्पीया, सीता देवी , सुदेश लोहारा , अजय बोदरा राजू ठाकुर , रेखा देवी अन्य थे ।

Related Posts