Law / Legal

एक ही मामले को दो अलग समय में दर्ज कर कानून की धज्जी उड़ाए हैं कदमा थाना प्रभारी । 15 अक्टूबर को कदमा थाना प्रभारी के कक्ष में करूंगा आत्मदाह– विकास सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर यौन शोषण के फर्जी मुकदमा दर्ज होने का मामला में एक नई मोड़ की ओर जा रहा है मामले में अभियुक्त बनाए गए भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कदमा थाना प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव पर बिना सोचे समझे बिना जांच पड़ताल के फर्जी मुकदमा आनंद कुमार, विकास सिंह और डॉक्टर मृत्युंजय सिंह के ऊपर दर्ज करने का कार्य किया है जो सीधे सीधे कानून और संविधान का अवेहलना के साथ-साथ ठेंगा दिखाने का कार्य है ।

विकास सिंह ने प्रेस को कोतवाली थाना रांची के साथ-साथ कदमा थाना के द्वारा दर्ज की गई मुकदमे की प्रति साझा करते हुए दिखलाने का प्रयास किया है की फर्जी यौन शोषण का मुकदमा रांची कोतवाली थाना में जो दर्ज किया गया है

उसमें बताया गया है कि 5 एवं 6 तारीख के मध्यरात्रि 12:00 पुलिस को फर्जी मुकदमे की कॉपी मिल गई थी और ठीक उसी मामले में जमशेदपुर के कदमा थाने में दर्ज मुकदमे में दिखलाया गया है कि 6 अक्टूबर को 10:44 am में आनंद कुमार के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा तैयार किया गया उसके बाद विकास सिंह और डॉक्टर मृत्युंजय ने उसे सोशल मीडिया में वायरल करने का काम किया है विकास सिंह ने कदमा थाना प्रभारी से कहा कि एक ही फर्जी मुकदमा है जिसे रांची कोतवाली थाना कर रही है कि उसे 12:00 बजे रात को प्राप्त हो गया और उसी मुकदमे को कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि उसे दूसरे दिन 10:44 में तैयार किया गया है । विकास सिंह ने कहा कदमा के थाना प्रभारी को कानून का ज्ञान कम है

वह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी बने रहने के कारण कानून की धजिया उड़ाने का कार्य किया है विकास सिंह अनुसार रांची कोतवाली थाना का कहना है अगर किसी व्यक्ति की हत्या रात को 12:00 हुई है तो कदमा थाना प्रभारी के अनुसार उसी व्यक्ति की हत्या दूसरे दिन सुबह 10:44 am में हुई है

विकास सिंह ने कहा खाकी पहनने वाले लोग अगर खादी पहनने वाले लोगों से डरेंगे अथवा उनकी जी हजूरी करेंगे तो देश का संविधान जो बाबा भीमराव अंबेडकर ने बनाया है वह चकनाचूर हो जाएगा लोगों को संविधान के ऊपर से भरोसा टूट जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा हेतु और दोबारा कोई भी पुलिस प्रशासन किसी भी नेता के दबाव में गलती करने का दुस्साहस नहीं करें इसलिए दशहरे के बाद 15 अक्टूबर को कदमा थाना प्रभारी के कक्ष में आत्मदाह करेंगे ।

विकास सिंह ने कहा मंत्री के ऊपर यौन शोषण का जो फर्जी मुकदमा प्रकाश में आया है वह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वयं की मस्तिक की उपज है पूर्व में लगे असली यौन शोषण के आरोप सत्य होने के कगार में है इसलिए अपने दामन में लगे दाग को धोने एवं आम जनता को दिगभ्रमित करने के लिए के लिए बन्ना गुप्ता ने नया हथकंडा बनाया है और यह ऐसा हथकंडा है जिसके जाल में वह खुद जल्द फंसे नजर आएंगे ।

Related Posts